भोपाल। मालवा के क्षत्रप और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के यहां अचानक ग्वालियर चंबल अंचल के क्षत्रप और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहुंचने से प्रदेश के कई बडे नेताओं के कान खडे हो गए हैं यदि भाजपा में यह नई जोडी बन गई तो प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं की किलेबंदी भी टूट जाएगी। वैसे अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया मध्यप्रदेश में अपने लिए मालवा अंचल में दिग्गज भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का साथ चाहते है
ज्ञातव्य है कि कल उज्जैन इंदौर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लाव लश्कर के साथ नंदा नगर स्थित कैलाश विजयवर्गीय के निज निवास काकी जी धाम पर पहुंचे और कैलाश जी से गले मिले, कैलाश विजयवर्गीय ने भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आत्मिक आगवानी की। कैलाश जी की पत्नी आशा विजयवर्गीय ,पुत्र आकाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जीतू जिराती, हरिनारायण यादव, पूजा पाटीदार ने भी सपरिवार पधारे सिंधिया का स्वागत किया।
सिंधिया भी कैलाश जी से खुलकर बतियाए और प्रदेश के विभिन्न घटनाक्रम, प्रदेश के चहुंमुखी विकास, इंदौर में एयरपोर्ट विस्तार, नई फ्लाइट पर भी दोनों की चर्चा हुई। सिंधिया ने कैलाश जी के यहां भोजन भी किया।
इधर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का इंदौर आगमन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के यहां घर पहुंचना कई बडे नेताओं को रास नही आ रहा है कईयों की नींद उड गई है ।विजयवर्गीय बडे दिल वाले नेता है उन्होने सिंधिया के साथ बहुत ही घनिष्टता प्रदर्शित की, यही स्थिति सिंधिया ने भी दर्शाई।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय के यहां पहुंचना कोई छोटी बात नही है सिंधिया पिछले बार भी कैलाश विजयवर्गीय के यहां गए थे लेकिन उनके पश्चिम बंगाल चुनाव में व्यस्त होने के कारण मुलाकात नही हो सकी थी इस बार सिंधिया जैसे ही इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे, उन्हे पता चला कि विजयवर्गीय अपने घर आए हुए है तो वह तुरंत काफिले के साथ नंदा नगर पहुंचे, जहां दोनों की मुलाकात हुई।
हांलाकि सिंधिया व कैलाश विजयवर्गीय ने इसे सामान्य शिष्टाचार मुलाकात बताया है लेकिन मध्यप्रदेश में राजनैतिक नए परिदृश्य की आहट सुनाई दे रही है सिंधिया को भी मालवा में कैलाश विजयवर्गीय के भरोसे का साथ चाहिए और विजयवर्गीय पूरे मालवा अंचल में सीटों का गुणा भाग फैलाने व उसे जीत में बदलने वाले बडे जादूगर है यही स्थिति ग्वालियर चंबल संभाग में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की है इसलिए भाजपा कार्यकर्ता व राजनैतिक विचारक भी कहने लगे है कि यदि नई जोडी बन गई तो अच्छे अच्छे दिग्गज नही टिक पाएंगे !!