देवास। भोपाल से अपना घर छोड़कर इंदौर आ रहा एक परिवार देवास के निकट दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हृदय विदारक हादसे में दो बच्चों सहित मां और वाहन के क्लीनर की मौत हो गई। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह परिवार भोपाल से गृहस्थी का सामान भरकर एक लोडिंग वाहन से इंदौर आ रहा था, तभी तडक़े 4 बजे बायपास पर तेज रफ्तार डंपर ने रांग साइड आकर उनके वाहन को टक्कर मार दी। इससे लोडिंग वाहन पलट गया, जिससे उसमें सवार भोपाल निवासी सूरज की पत्नी सागर निवासी रानी और उनके दो मासूम बच्चों तीन वर्षीय अंशु और दो वर्षीय ऋतिक की मौत हो गई, वहीं डंपर में बैठा क्लीनर धर्मेन्द्र भी गंभीर चोट लगने से जान गंवा बैठा। महिला का पति सूरज और आटो चालक बबलू पिता अजबसिंह निवासी रायसेन घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। मशक्कत करने के बाद मृतकों को निकाला जा सका। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर जिला अस्पताल रवाना किया।