मुंबई । सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मेहमानों का भी सूर्यगढ़ पैलेस में आने का ताला लगा हुआ है। यहां नो फोन पॉलिसी की घोषणा की है। कपल (Couple) ने अपनी शादी में ‘नो फोन पॉलिसी’ का ऑप्शन चुना है, ताकि उनकी अनुमति के बिना सोशल मीडिया पर कुछ भी लीक न हो।
कौन है कितना है अमीर जानिए
वैसे तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज एक दूसरे के हो जाएंगे, लेकिन इसी बीच एक खबर चल रही है कि कमाई के मामले में कौन कितना है। इस तरह मीडिया रिपोर्टों में दोनों की नेटवर्थ को लेकर भी कई रिपोर्टें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि सिद्दार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के मामले में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फेम एक्टर थोड़ा आगे हैं। रिपोर्टों में बताया गया है कि सिद्धार्थ की नेट वर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये है जबकि कियारा आडवाणी की नेटवर्थ 25 करोड़ है।
बॉलीवुड का एक और कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। जी हां सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में शादी करने जा रहा है। शनिवार को ही कपल और उनका परिवार जैसलमेर पहुंच गया था।
सिद्धार्थ और कियारा के परिवार वालो के अलावा इस शादी में कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे। इन सेलिब्रिटीज में शाहिद कपूर, मीरा राजपूत के अलावा करण जौहर का नाम शामिल है। कपल के शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत रविवार यानी 5 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में शाहिद कपूर वाइफ मीरा राजपूत के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हो चुके हैं। शाहिद-मीरा के अलावा इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के लिए जैसलमेर के लिए उड़ान भर चुके हैं। करण जौहर को रविवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
आपको बता दे कि, 4 फरवरी को कियारा और सिड समेत उनकी फैमिली वेडिंग वेन्यू जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों की पूरी टीम भी नजर आई थी। 5 फरवरी से इस कपल की मेहंदी और संगीत के फंक्शन होने जा रहे हैं। ये कपल पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करने वाला है। इस दौरान करीब 100-150 लोगों को इनवाइट किया है।
कियारा की शादी के लिए मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उनका लहंगा डिज़ाइन किया है। खबरों की माने तो मनीष ने सिड और कियारा की शादी के लिए करीब 150 आउटफिट तैयार किए हैं। दूल्हा और दुल्हन दोनों ही सभी फंक्शन में मनीष मल्होत्रा के क्रिएशन्स पहनेंगे। 150 ड्रेसज में दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों भी शामिल हैं।