भोपाल । मध्य प्रदेश में बीते पांच दिन से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। भोपाल में दोपहर 3.00 बजे बादल छा गए। इसके 15 मिनट बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। शाम को एमपी नगर समेत कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। भोपाल के अलावा सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और दतिया में भी दोपहर बाद बारिश हुई। मौसम विभाग विभाग के मानें तो ग्वालियर-चंबल, जबलपुर, अनूपपुर, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीं, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य शहरों में तेज गर्मी है।
भोपाल मौसम केन्द्र के मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई विशेष मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, लेकिन अरब सागर से हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण मप्र के अधिकतर शहरों में बादल छाने लगे हैं और तेज हवा के साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रायसेन में 14 मिलीमीटर वर्षा हुई। राजधानी में भी अलग-अलग स्थानों पर शाम के समय लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। अवधपुरी, एमपी नगर में चने के आकार के ओले भी गिरे।
मौसम विभाग का कहना है कि बादलों के कारण दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी टीकमगढ़ का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल,नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। हवा का रुख भी पूर्वी एवं दक्षिण–पूर्वी बना हुआ है। हवाओं की औसत रफ्तार भी लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है। हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने लगा है। बादल छाने लगे हैं। साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज–चमक की स्थिति बनने लगी है। बुधवार को भी प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं–कहीं बारिश भी हो सकती है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन–चार दिन तक बना रहने की संभावना है।
प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान टीकमगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद खजुराहो 44.2 डिग्री के साथ दूसरे नंबर पर रहा। गुना में 42.4, ग्वालियर 42.2, रीवा 41.6, सतना 41.4, सागर 41.0, जबलपुर 40.5, भोपाल 39.1 और इंदौर में 37.6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया।