उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से एक बहुत ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आज तक आपने कई सारी शादियां देखी होंगी कई बार प्रेमी जोड़े को भाग कर कोर्ट मैरिज या फिर मंदिर में शादी करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी यह देखा यह सुना है कि एक पति अपनी ही पत्नी के प्रेमी से उसकी शादी करवा देता है और खुद अपने हाथों से विदा करता है। ऐसा ही मामला संत कबीर नगर से सामने आया है इस शादी की चर्चा हर जगह हो रही है।
पति की बात सुनकर फफक कर रो पड़ी पत्नी
संत कबीर में एक पति ने तो अपनी ही पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी और बोला- दोनों बच्चों को मैं देख लूंगा तुम अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर लो। पति की बात सुनकर बीवी फफक कर रो पड़ी। उसके बाद खुद पति ने अपनी ही पत्नी की उसके बॉयफ्रेंड के साथ शादी करवाई पंडित भी बुलाए गए भरी सभा में प्रेमी ने उसकी पत्नी की मांग में सिंदूर भरा। पति ने कहा हुआ जिसमें खुश रहे वही ठीक है हम अपने दो बच्चों की परवरिश भी कर लेंगे। बबलू परिवार की खुशियों के लिए दिन-रात मेहनत करता था। बबलू और राधिका की शादी 2017 में हुई थी।
गांव के ही विकास के साथ चल रहा था पत्नी का अफेयर
राधिका और बबलू के दो बच्चे हैं। एक 7 वर्ष का बेटा और 2 वर्ष की बेटी है। घर की खुशियां तब बिखरने लगी जब बबलू को पता चला कि उसकी पत्नी का गांव के ही रहने वाले विकास के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके बाद उसने वह कदम उठाए जो कोई भी नहीं कर सकता। उसने सोचा कि परिवार में रोज कल होने से बेहतर है कि यह अब उसी के साथ चली जाए और शादी कर ले। बबलू की शादी गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की रहने वाली राधिका के साथ हुई थी। विकास के साथ शादी करने के बाद बबलू ने अपनी पत्नी से कहा अब तुम स्वतंत्र हो गई हो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करो। हालांकि शादी के दौरान वह रोने लगी लेकिन सभी लोगों ने कहा अब तो शादी हो गई है रोने से क्या फायदा।