बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं। सारा अली खान ने 2 दिन पहले एक वीडियो शेयर करते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका पेट जल गया है। इतना ही नहीं उन्होने अपने जले हुए घाव को भी दिखाया था। पेट जलने के बाद सारा अली खान ऐसे कपड़ों में स्पॉट हुई है जिसे देखकर फैंस भड़क गए।
ऐसे कपड़ों में नजर आई सारा अली खान
दरअसल सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उनका जला हुआ घर दिखाई दे रहा था इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,”सारा का सारा रेडियो में आपका स्वागत है। आज की ताजा खबर मैं जल गई। क्या करें सबक सीखा। हम क्या कहें- बदकिस्मती। लेकिन कम से कम यह मर्डर मुबारक नहीं है।” इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी डर गए थे। वही पेट जलने के 2 दिन बाद सारा अली खान खार में एक्सेल प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस न्योन कलर के क्रॉप टॉप और प्रिंटेड शॉर्ट्स पहने दिखाई दे रही हैं। वही सारा अली खान के पेट पर जले हुए का निशान भी दिखाई दे रहा है एक्ट्रेस ने बताया कि, स्टीम लेते हुए उनका पेट जल गया था।
आखिर क्यों ट्रोल हुई सारा अली खान
पेट जलने के बाद ऐसे कपड़ों में सारा अली खान को देखकर फैंस भड़क गए हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा,”जल गई थी तो आराम करना था ना मैडम।” वहीं दूसरे फैन ने लिखा,”पब्लिक को दिखाना जरूरी है कि वो जल गई।” एक फैन ने लिखा,”पूरी हमदर्दी भी लेनी है जलने की।” एक ने लिखा, “सबको शो करने की जरूरत है कि जल गई कवर तो कर लेती।” वही एक यूजर ने लिखा,”दिखाना जरूरी था?” एक यूजर अन्य यूजर ने लिखा,”टी-शर्ट पहन लेती, दिखाना जरूरी था?”