नई दिल्‍ली। स्किन केयर हो या हेयर केयर दोनों ही चीजों में आयुर्वेद को बेहद अच्छा और असरदार माना जाता है. केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आप सालभर लगाते रह जाते हैं फिर भी बालों पर खासा असर नहीं पड़ता तो इन आयुर्वेदिक औषधियों (Ayurvedic Herbs) को अपनाकर देखें. ये आयुर्वेदिक चीजें आपको आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन इनका असर किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होगा. लंबे और घने बालों (Thick Hair) की इच्छा होने के बावजूद बालों का बढ़ना (Hair Growth) रुक गया है तो ये कुछ उपाय आपको आजमा लेने चाहिए. ये पूरी तरह प्राकृतिक हैं और बालों में चमक और मजबूती लाने का काम भी करते हैं.

बालों को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां (Ayurvedic Herbs For Hair Growth)
1. आपने रोजमेरी का नाम तो सुना ही होगा. बाजार में रोजमेरी का तेल मिलता है. इस एसेंशियल ऑयल को सिर में लगाने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. यह बालों को सिर्फ लंबा ही नहीं करता बल्कि सफेद होने से भी बचाता है. इसे लगाने पर आपकी स्कैल्प (Scalp) अगर ड्राई और फ्लेकी है यानी उसपर रूसी जैसी स्किन निकली हुई सी दिखती है, तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

बालों को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां (Ayurvedic Herbs For Hair Growth)
1. आपने रोजमेरी का नाम तो सुना ही होगा. बाजार में रोजमेरी का तेल मिलता है. इस एसेंशियल ऑयल को सिर में लगाने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. यह बालों को सिर्फ लंबा ही नहीं करता बल्कि सफेद होने से भी बचाता है. इसे लगाने पर आपकी स्कैल्प (Scalp) अगर ड्राई और फ्लेकी है यानी उसपर रूसी जैसी स्किन निकली हुई सी दिखती है, तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी.