महाकुंभ में अपनी आंखों की वजह से रातों-रात वायरल हुई मोनालिसा इस समय हीरोइन बनने के लिए एक्टिंग सीख रही हैं। मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा एक्टिंग सिखा रहे थे वह अपनी फिल्म में मोनालिसा को लीड रोल देना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही वह रेप केस में गिरफ्तार हो गए। उनके गिरफ्तार होने के बाद ऐसा लग रहा था कि मोनालिसा का एक्ट्रेस बनने का सपना टूट गया है इस बीच मोनालिसा ने एक गुड न्यूज़ शेयर की है।
मोनालिसा ने शेयर की गुड न्यूज़

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोनालिसा अनाउंस करती हुई नजर आ रही है कि वह एक म्यूजिक वीडियो करने वाली हैं वीडियो में मोनालिसा सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी शूटिंग शुरू हो जाएगी। वीडियो में मोनालिसा कहती हुई दिख रही हैं कि,”नमस्कार दोस्तो मेरा नाम मोनालिसा हम एक म्यूजिक वीडियो ला रहे हैं आप हमें ढेर सारा प्यार दीजिए।”
मोनालिसा कब करेंगी शादी
इससे पहले मोनालिसा से जब उनके शादी करने के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने भी कहा है कि जब आप चाहोगी तभी आपकी शादी होगी। मोनालिसा ने कहा कि वह अपने मम्मी पापा को छोड़कर नहीं जाना चाहती हैं।