इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शंकर लालवानी की रिकॉर्ड वोट से जीत होगी और जीत का यह रिकॉर्ड कभी तोड़ा नहीं जा सकेगा। विजयवर्गीय के मुताबिक लालवानी 13 लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीतेंगे।

मतगणना के एक दिन पहले विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सभी 29 सीटों पर जीत रही है। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड रहेगा। इंदौर में भाजपा को जो वोट मिले हैं, वह संभवत: देश में किसी भी भाजपा उम्मीदवार को मिलने वाले वोटों में सर्वाधिक रहेंगे। मालवा-निमाड़ की सभी सीटें भी भाजपा के उम्मीदवार बहुत बड़े अंतर से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर संसदीय क्षेत्र में हमारे कार्यकर्ताओं ने कमरतोड़ मेहनत की और संगठन ने जो रणनीति बनाई उसी का नतीजा है कि हमें इतने ज्यादा वोट मिल रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी का एहसास रहता है और वह कमल चुनाव चिह्न को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए पूरी ताकत से मैदान संभाल लेता है। छिंदवाड़ा में भाजपा उम्मीदवार बंटी साहू की जीत की भविष्यवाणी करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि नकुलनाथ डेढ़ लाख वोट से चुनाव हारेंगे। छिंदवाड़ा की जनता उन्हें नकार चुकी है। उन्होंने स्वीकारा कि यदि नकुलनाथ के बजाय कमलनाथ मैदान में होते तो हमें ज्यादा परेशानी होती। ऐसी स्थिति में हमें वहां शिकस्त भी मिल सकती थी, लेकिन अब नकुलनाथ के मैदान में होने के कारण हम यह सीट भी हर हालत में जीत रहे हैं। विजयवर्गीय, जिनके पास महाकौशल सेक्टर की जिम्मेदारी भी थी, ने कहा कि जबलपुर में हम 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। मंडला में जीत का अंतर 1,20,000 वोट के आसपास रहेगा, जबकि बालाघाट में हम करीब 2 लाख वोटों से जीतेंगे।