इंदौर । विधानसभा एक में रहवासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विधायक कैलाश विजयवर्गीय आज अपने हाईटेक कार्यालय का उद्घाटन करने जा रहे हैं। जब विजयवर्गीय दो नंबर के विधायक हुआ करते थे, तब उन्होंने अपने घर पर ही पूरा कार्यालय बना रखा था, जिसमें शासकीय विभाग, नगर निगम, चिकित्सा, शिक्षा आदि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाता था। बाद में उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने तीन नंबर के विधायक रहते तीन नंबर में कार्यालय खोला था। अब एक नंबर विधानसभा के लोगों के लिए भी इसी तरह का कार्यालय किला मैदान के सामने खोला जा रहा है।
इस कार्यालय में क्षेत्र के लोगों की समस्या को लेकर अलग-अलग विभागों से फोन नंबर पर सामंजस्य स्थापित किया जाएगा और कार्यालय के माध्यम से ही उनकी समस्याओं का निपटारा हो जाएगा। चूंकि एक नंबर विधानसभा बड़ी होने के कारण लोगों को अपनी समस्याओं के लिए कहीं झोनल कार्यालय तो कहीं चिकित्सा के लिए बड़े अस्पतालों के चक्कर काटना पड़ते हैं। आज शाम 4 बजे कार्यालय का शुभारंभ होना है, जिसमें भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे । कार्यालय के लिए 15 से 20 लोगों का स्टाफ रखा गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन का एक-चार का दस्ता भी मौजूद रहेगा।