भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य के इंदौर में सामने आया कोरोना वायरस के नए वैरियंट के संबंध में अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है। मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि इंदौर में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ए वाय-4 से घबराने की नहीं सतर्कता की जरूरत है। अब तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि नया वैरिएंट पहले के वैरिएंट से अधिक घातक है। मिश्रा ने कहा कि नया वैरिएंट वैक्सीन को भी प्रभावित करता है यह बात भी सामने नहीं आई है।