नई दिल्ली । अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला डांस करती हुई दिखाई दे रही है। अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है। महिला की इस हरकत को दरगाह की शान में गुस्ताखी माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
दरगाह में डांस करती महिला का वीडियो वायरल
वीडियो में महिला दरगाह परिसर के अंदर झालरा दालान में खड़ी हुई है और उसके कान में ईयरफोन लगा हुआ है। गाना सुनते-सुनते महिला डांस भी करते हुए नजर आ रही है। हालांकि दरगाह कमिटी की तरफ से कई कर्मचारी नियुक्त किए गये हैं जो वीडियो बनाने से मना करते हैं लेकिन इस महिला को किसी कर्मचारी ने नहीं रोका।
महिला पर भड़के खादिम और समुदाय के लोग
दरगाह के खादिमों ने इस वीडियो को लेकर नाराजगी जताई है। हालांकि महिला कौन है, कहां से आई थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अजमेर शरीफ 13वीं शताब्दी के मुस्लिम समुदाय के सूफी संत और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सूफी दरगाह है, जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग हर साल पहुँचते हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ…
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी महिला ने दरगाह में डांस किया हो, इससे पहले भी एक लड़की ने ऐसा ही वीडियो बनाया था, जिसके बाद लोग काफी नाराज हुए थे। हालांकि बाद में लड़की ने इसके मागी मांगी थी। उसका कहना था कि वीडियो बनाने का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचने का नहीं था।
कर्मचारियों पर उठ रहे सवाल
वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम समुदाय, चिश्ती और खादिमों में नाराजगी है। महिला की इस हरकत पर सभी को हैरानी हो रही है। हालांकि सवाल यह भी उठाये जा रहे हैं कि जब इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है तो उस वक्त कर्मचारी कहां थे, जब यह महिला डांस कर रही थी।