नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा में है। कभी नाच-गाना तो कभी लड़ाई-झगड़ा, कभी अश्लील वीडियो वायरल होने को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। मेट्रो में इस बार दो लड़कियों के अश्लील तरीके से होली खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है।

मेट्रो में होली खेलते हुए लड़कियों के इस वीडियो ने लोगों के बीच बहस छेड़ दी है। यूजर अपनी-अपनी तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो के फर्जी होने का शक जताया जा रहा है। आशंका है कि यह डीपफेक है। बहरहाल मेट्रो पुलिस सहित अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वीडियो पर कोई बयान देना संभव होगा। अभी सभी वीडियो की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां मेट्रो के फर्श पर बैठी हैं और उनके सामने रंग रखा हुआ है। दोनों एक दूसरे को अभद्र ढंग से रंग लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 2013 में आई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म रामलीला का पॉपुलर गाना अंग लगा दे रे बजाया जा रहा है। फिलहाल एजेंसियां वीडियो की जांच कर रही हैं।
ऐसे कर सकते हैं पहचान
विशेषज्ञों के मुताबिक, डीपफेक (Deepfake) वीडियो की पहचान करने के लिए सबसे पहले वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स की आखों को देखें। अगर आपको आवाज, एक्सप्रेशन और स्टेबल आखें दिखती हैं तो ये डीपफेक वीडियो है। दरअसल असली वीडियो में आंखों के मूवमेंट नॉर्मल और आवाज के साथ को ऑर्डिनेट करते हैं। वहीं, डीपफेक वीडियो में आपको कलर और लाइटिंग दोनों ही अटपटी दिखेंगी।
कहां करें शिकायत
डीपफेक या साइबर जालसाजी का शिकार होने पर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें। इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in बनाया गया है। इस पर शिकायतों को 24 घंटे दर्ज करवा सकते हैं।