श्योपुर । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक मिडिल स्कूल के चार टीचरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जो स्कूल टाइम में क्लासरूम के अंदर सो रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो श्योपुर के मिडिल स्कूल क्रमांक-3 का है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो शिक्षक एक तरफ और दो अन्य शिक्षक दूसरी तरफ कुर्सियों पर सो रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में बच्चों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, जिससे साफ है कि यह घटना स्कूल के समय की है.
क्लासरूम में सोते नजर आए चार टीचर
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एमएल गर्ग ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब और किसने बनाया है. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है. वायरल वीडियो ने स्कूलों में शिक्षकों की जिम्मेदारी और अनुशासन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच जारी है और शिक्षा विभाग दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कदम उठा रहा है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
इस घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.