मुंबई: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के काफी चर्चित कपल हैं. पिछले साल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंध गए थे. इस कपल की शादी कई दिनों तक सुर्खियों में थी. इस कपल की शादी में परिवार वाले और बहुत करीबी दोस्त ही मौजूद थे. विक्की और कैटरीना की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. इस कपल के फैन्स हमेशा इन दोनों को साथ देखने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं.
शादी के बाद से ही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ उनके फैन्स को कपल गोल्स देते रहे हैं. हाल ही में विक्की कौशल अपनी बीवी कैटरीना कैफ की तारीफों के पुल बांधते नजर आए. दरअसल, विक्की ने ‘इंटरनेशनल मेन डे’ से पहले पुरुषों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पुरुषों के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत नानावती मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया. इस इवेंट में हिस्सा लेने के दौरान विक्की ने अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हुए अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को डॉक्टर और साइंटिस्ट बताया.
इवेंट में विक्की इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि काम के बीच में वह अपने मेंटल हेल्थ का ध्यान कैसे रखते हैं. वह कहते हैं “आप सब को शायद मालूम नहीं है पर मेरी बीवी एक चलती फिरती डॉक्टर है. वह एक साइंटिस्ट हैं. उन्हें बहुत ज्ञान है और कुछ ज्यादा ही ज्ञान है. लेकिन वह मेरी बहुत मदद करती हैं और हमेशा यह सुनिश्चित करती हैं कि मैं ठीक से खा रहा हूं, अपना ख्याल रख रहा हूं, अच्छी नींद ले रहा हूं और सिर्फ काम करने के लिए इधर-उधर नहीं भाग रहा हूं.”
विक्की कौशल बैक-टू-बैक फिल्मों में नजर आने वाले हैं – अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो विक्की कौशल ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगी. विक्की के पास बैक-टू-बैक कई सारी फिल्में हैं. वह सारा अली खान के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देंगे.
‘फोन भूत’ में दिखी थीं कैटरीना- वहीं अगर कैटरीना कैफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आईं. कैटरीना कैफ एक बार फिर सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी.