इंदौर।  इंदौर में सब्जी बेचने वाली सिविल जज बन गई है। बुधवार को जैसे ही रिजल्ट आया, वह प्रिंटआउट लेकर सीधे सब्जी बेच रही मां के पास पहुंची। बोली- मम्मी मैं जज बन गई। छात्रा और उसका परिवार इंदौर में मूसाखेड़ी में सब्जी का ठेला लगाते हैं।

इंदौर की 25 साल की अंकिता नागर ने सिविल जज एग्जाम में अपने एससी कोटे में 5वां स्थान हासिल किया है। बेटी की इस उपलब्धि से परिवार में खुशियां हैं। माता-पिता ने बचपन से ही सब्जी का ठेला लगाकर अंकिता को पढ़ाया।  उसका सपना पूरा हो गया है। अंकिता ने बताया कि रिजल्ट एक हफ्ते पहले ही जारी हो गया था, लेकिन परिवार में मौत हो जाने के कारण सभी इंदौर से बाहर थे। बुधवार को जैसे ही ऑनलाइन रिजल्ट हाथ लगा, सभी खुशी से झूम उठे। सिविल जज के लिए सिलेक्शन होते ही अंकिता सबसे सब्जी बेच रही मां के पास पहुंचीं और उन्हें खुशखबरी दी।

माता-पिता के साथ खुद भी बेचती है सब्जी
अंकिता ने बताया कि परिवार में सभी सदस्य सब्जी बेचने का काम करते हैं। पापा सुबह 5 बजे उठकर मंडी चले जाते हैं। मम्मी सुबह 8 बजे सभी के लिए खाना बनाकर पापा के सब्जी के ठेले पर चली जाती है। फिर दोनों सब्जी बेचते हैं। बड़ा भाई आकाश रेत मंडी में मजदूरी करता है। छोटी बहन की शादी हो चुकी है। अंकिता ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए बहुत संघर्ष किया। एक छोटे से कमरे में कम लाइट में घंटों पढ़ाई की।