भोपाल । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भगवान बाल्मीकि के द्वारा रचित रामायण हर भारतीय के रग-रग में समाहित है। इसी प्रकार बाल्मीकि समाज भी हर भारतीय के दिल में बसता है। स्वच्छता में बाल्मीकि समाज का योगदान महत्वपूर्ण है। इसीलिए बाल्मीकि समाज का ऋणी हर भारतीय है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार को शहर के मोती तबेला गार्डन में आयोजित बाल्मीकि समाज सामाजिक सरोकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार और बाल्मीकि समाज का राजनैतिक नहीं दिल का संबंध है। बाल्मीकि समाज के चकोडी लाल बाल्मीकि, हरिलाल उस्ताज आदि सिंधिया परिवार के सलाहकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनहितेषी योजना बाल्मीकि समाज को मिले, इसके लिए सरकार दृण संकल्पित है। मोदी सरकार ने राज्यसभा में आपके समाज की सांसद को पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि समाज के गोगाजी महाराज का विशाल मंदिर ग्वालियर में स्थापित है। समाज के उपयोग के लिए सामुदायिक भवन भी बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने समाज के आठ सफाई कर्मचारियों के अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, बाल्मीकि समाज के गुरूमुख करोसिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
सिंधिया ने बिल्हेटी पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया
इससे पहले गुरुवार को ग्वालियर प्रवास पर आए सिंधिया विमानतल से सीधे बिल्हेटी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के दु:ख में सहभागी हुए। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने दतिया जिले में हुई दुर्घटना में मृत तीन बच्चों, किशोरवय युवक और महिला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की।
सिंधिया ने कहा कि आप सब पर आई घोर विपत्ति की घड़ी में सरकार और हम सब आपके दु:ख में सहभागी हैं। राज्य शासन द्वारा मृतकों के परिजनों के खाते में 4 – 4 लाख रुपये की आर्थिक राहत राशि पहुंचा दी गई है। सरकार शोक संतप्त परिवार की आगे भी मदद करती रहेगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी व पूर्व विधायक मदन कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों दतिया जिले के बुहारा गांव के नजदीक नाले में वाहन पलटने की दुर्घटना में ग्वालियर जिले ग्राम बिल्हेटी के एक परिवार के तीन बच्चों, एक किशोर युवक और एक महिला की मृत्यु हो गई थी।