भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण होने के बाद पिछले वर्षों जैसे न तो लॉकडाउन के हालात बनेंगे और न ही पढ़ाई रूकेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां स्थित सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ किया।

उम्मीद है कि पहले की तरह हमारी कक्षाएँ ऑफलाइन लगेंगी और परीक्षा भी ऑफलाइन होंगी। कोविड टीकाकरण बहुत जरूरी है। सभी को कोविड टीका लगवाना चाहिए। कोविड-19 टीका लगवाने के बाद सुभाष स्कूल के 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों ने यह बातें कही