भोपाल। जिन लोगों ने कोरोना वेक्सीन का पहला या दूसरा डोज लगवा लिया है उनके लिए कई जगह प्रवेश आसान हो जाएगा। एक जुलाई से पूरी तरह अनलॉक हो रहे मध्यप्रदेश में अब सिनेमा हॉल, जिम, कोचिंग संस्थान और धार्मिक स्थलों पर वेक्सीनेशन करवा चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिम में अभी पचास फीसदी उपस्थिति के साथ प्रवेश दिया जा रहा था। सिनेमाघर अभी बंद ही है। एक जुलाई से इन्हें पूरी तरह अनलॉक किया जा रहा है।
सिनेमाघर में प्रवेश के लिए अब वेक्सीनेशन का प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य होगा। जिन्हें वेक्सीन नहीं लगा है उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी तरह लंबे समय से बंद चल रहे कोचिंग संस्थान भी अनलॉक होंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं, इंजीनियरिंग,मेडिकल और अन्य पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए आॅफलाईन कोचिंग का इंतजार कर रहे कोचिंग संचालक और विद्यार्थियों के लिए भी खुशखबरी है। उन्हें कोचिंग संस्थानों में बैठकर कोचिंग लेने का मौका फिर मिलने वाला है लेकिन इसके लिए कोरोना वेक्सीन का पहला या दूसरा डोज लगवाना जरुरी होगा। प्रमाणपत्र दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा।
जिम में भी वेक्सीन लगवा चुके सभी सदस्यों को एक साथ प्रवेश दिया जाएगा। वहीं धार्मिक स्थलों पर भी प्रवेश के लिए अब वेक्सीनेशन प्रमाणपत्र की अनिवार्यता की जाएगी। इसके साथ ही ओंकारेश्वर, उज्जैन के महाकाल मंदिर, खजराना के गणेश मंदिर सहित अन्य सभी बड़े धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रवेश दिया जाएगा लेकिन प्रवेश केवल उन्हीं श्रृद्धालुओं को मिलेगा जिन्होंने कोरोना वेक्सीन लगवा लिया है।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया प्रदेश में एक करोड़ 98 लाख डोज वेक्सीन लग चुका है। आज दो करोड़ टीके पूरे हो जाएंगे। प्रदेश की बार्डर पर वेक्सीनेशन बढ़ाएंगे। अब विशेष रुप से सेकंड डोज बढ़ाया जाएगा। फं्रटलाइन वारियर्स, पैतालिस साठ साल और अठारह साल से अधिक के लोगों को सेकंड डोज लग सके इसकी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग,मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, एनआरएचएम की डायरेक्टर छवि भारद्वाज, मंत्री प्रद्धुम्न सिंह तोमर, उषा ठाकुर, प्रेम सिंह पटेल भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फर्स्ट डोज के दो करोड़ वेक्सीनेशन आज पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार दूसरी डोज लगवाने के लिए तेजी लाएगी। फ्रंट लाईन वर्कर जिनकी दूसरी डोज शेष है उन्हें प्राथ्मिकता से दूसरा डोज लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री मंत्री समूह के प्रस्तुतिकरण के दौरान संबोधित कर रहे थे। मंत्रालय में टीकाकरण समूह की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पहला डोज लगवा चुके शेष लोगों को दूसरा डोज लगवाने में तेजी लाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ-साथ बच्चों के चौदह प्रकार के टीकाकरण के लिए शासन प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश का यह टीकाकरण मॉडल दो दिन बच्चों के जरूरी टीकाकरण और चार दिन कोरोना टीकाकरण अभियान पूरी गति से चल रहे है। मंगलवार और शुक्रवार को बच्चों को चौदह प्रकार के आवश्यक टीकाकरण किए जा रहे है। यह काम सतत जारी है। शेष चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार कोरोना टीकाकरण जारी है।
कोविड अनुकूल व्यवहार करनेवाले व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा। जो मिठाई की दुकानें कोविड प्रोटोकाल का पालन कर रही है उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। सब्जी-फेरी वालों का पंद्रह दिन में सेम्पल लिया जाएगा। कोविड के अनुरुप व्यवहार बनाये रखने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की मदद ली जाएगी। ग्राफिक्स बनाए जाएंगे। प्रदेश के नाम संबोधन किए जाएंगे।