भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज सुबह शुक्रवार को भयानक कार एक्सीडेंट हो गया जिसमें ऋषभ पंत बाल-बाल बच गए हैं। हालांकि ऋषभ पंत को गहरी चोट आई है लेकिन उनका इलाज चल रहा है। वही ऋषभ पंत के भयानक कार एक्सीडेंट के बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद ऋषभ पंत के लिए जल्द ठीक होने की दुआ कर रही हैं। उर्वशी रौतेला का यह पोस्ट इस वक्त काफी सुर्खियों में आ गया है हालांकि इस पोस्ट में उर्वशी रौतेला ने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन उनके एक शब्द में ऋषभ पंत की तरफ इशारा कर दिया है।

उर्वशी रौतेला ने शेयर की पोस्ट

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें अपनी तस्वीर शेयर करते हो कैप्शन में लिखा है, ‘Praying’। इसी के साथ उन्होंने ‘UR1’ भी लिखा है। उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट ने सीधा इशारा ऋषभ पंत की तरह ही किया है। सोशल मीडिया यूजर्स यही कह रहे हैं कि ऋषभ पंत के लिए उर्वशी रौतेला ने यह पोस्ट शेयर किया है उन्हीं के लिए दुआ कर रही हैं।

उर्वशी का नाम ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जा चुका है

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है। ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला काफी लंबे समय से कंट्रोवर्सी चल रहे हैं। एक बार ऋषभ पंत का नाम लिए बिना उर्वशी रौतेला ने इंटरव्यू में उन पर बयान दिया था। उसके बाद से हमेशा ही उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत एक दूसरे पर बिना नाम लिए ही तंज कसते हुए नजर आते हैं।]