अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में, अभिनेत्री उर्वशी पेरिस ओलंपिक देखने के लिए पहनी गई मदर मैरी की ड्रेस को लेकर मुसीबत में फंस गई हैं। इसके लिए अब अभिनेत्री ने माफी भी मांगी है।

वॉचडॉग फाउंडेशन समूह ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव सहित अभिनेत्री पर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। उर्वशी ने कहा कि उन्हें इस गलती के लिए खेद है और उन्होंने कैथोलिक समुदाय से उन्हें माफ करने के लिए कहा है। अभिनेत्री के प्रवक्ता ने कहा, “हम माफी मांगते हैं। हमें वाकई खेद है।” ड्रेस पेरिस में बनी थी और डिजाइनर ने उन्हें दी थी। हमें नहीं पता था कि ड्रेस पर बनी इमेज मदर मैरी की थी। यह एक गलती थी। हमें बाद में पता चला। हम क्या कर सकते थे?”

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उस खास ड्रेस में अपनी रील और तस्वीरें पोस्ट की थी और घोषणा की थी कि वह ‘पेरिस ओलंपिक 2024 में आधिकारिक तौर पर आमंत्रित की जाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं। मुंबई में कैथोलिकों ने कहा कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

बता दें कि वॉचडॉग फाउंडेशन ने अपने पत्र में लिखा,’ पेरिस ओलंपिक के दौरान, उर्वशी रौतेला को होटल से मदर मैरी की फोटो वाली स्कर्ट पहने हुए देखा गया था। फैशन की आड़ में इस ड्रेस ने ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं का घोर अपमान किया है। कला या फैशन के बहाने ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’

पत्र में आगे कहा गया है, “हमारे धार्मिक प्रतीकों के प्रति लगातार हो रही अवहेलना बेहद परेशान करने वाली है और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। हम ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत उर्वशी रौतेला की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। यह जरूरी है कि ऐसी हरकतें दोबारा न हों और हमारे धार्मिक विश्वासों के और अधिक अपमान को रोकने के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।”