एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने साल 2013 में फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वैसे उर्वशी ने एक मॉडल के रूप में करिअर शुरू किया था और साल 2015 में ‘मिस दिवा यूनिवर्स’ का खिताब जीतने में सफल रहीं। उर्वशी ने उसी साल ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस बीच उर्वशी फिर से चर्चाओं में आ गई हैं।

दरअसल हाल ही में एक ‘Reddit’ यूजर ने उर्वशी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी एक्टिंग फीस के बारे में एक रिपोर्टर से बातचीत कर रही थीं। रिपोर्टर ने यह कहकर हर किसी को चौंका दिया कि उर्वशी सर्वाधिक फीस पाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं, क्योंकि वह एक मिनट के लिए 1 करोड़ फीस चार्ज करती हैं। इस दावे पर रिएक्शन देते हुए उर्वशी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हर सेल्फ-मेड एक्टर या एक्ट्रेस को अपने जीवन में यह दिन देखने को मिलेगा।

वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “देवी उर्वशी नए पीआर स्टंट के साथ वापस आ गई हैं।” सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात पर उर्वशी की खिंचाई कर रहे हैं। लोग तरह-तरह की रिएक्शन देकर उनकी हंसी उड़ा रहे हैं। कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है तो कोई का मानना है कि यह सब अनजाने में हुआ है।