भोपाल । ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’… मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का ये बयान सुन आप भी चौंके होंगे. ऐसा बयान आखिर श्वेता को देने की क्या जरूरत थी, ये सवाल आपके जहन में आया होगा. राजनीतिक गलियारों में भी इस बयान ने सनसनी मचा दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं श्वेता ने ये लाइन किस संदर्भ में कही थी?बता दें कि महिलाओं के अंतर वस्त्रों और फैशन इंडस्ट्री की विषय वस्तु से जुड़ी इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में हुई है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर को इस मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
होस्ट ने बताया श्वेता के बयान का पूरा सच
भोपाल में सलिल आचार्य एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर’ के लॉन्च इवेंट को होस्ट कर रहे थे. सलिल ने श्वेता के विवादित बयान का सच सबके सामने रखा है. सलिल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा- श्वेता तिवारी की जिस क्लिप पर विवाद हो रहा है उसमें थोड़ा मिसकम्यूनिकेशन हुआ है. स्टेज पर मैं ही था, मैंने ही सवाल किया था.
”मेरे सामने सौरभ राज जैन बैठे थे. वे कई माइथॉलॉजिकल शो कर चुके हैं. मैंने उनसे सवाल किया कि भगवान से लेकर सीधे ब्रा फिटर का रोल, उसके बाद श्वेता तिवारी ने इसका जवाब दिया. जी हां, यही भगवान से हम फिटिंग करवा रहे हैं. ये कॉन्टैक्सट के रेफरेंस में था. श्वेता के बयान के पूरे संदर्भ को समझा जाए. ना कि बातों को तोड़ मरोड़कर देखा जाए सुर्खियों में रहने के लिए.”
बात करें भोपाल में हुए वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट की तो, वहां पर रोहित रॉय, दिगांगना सूर्यवंशी, सौरभ राज जैन, श्वेता तिवारी, कंवलजीत मौजूद थे. सौरभ और श्वेता ने साथ में खतरों के खिलाड़ी 11 में काम किया था. वहां उनके बीच अच्छा बॉन्ड बना था.
गृह मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
इधर, गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म कलाकार श्वेता तिवारी के विवादित बयान को संज्ञान में लिया है। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि श्वेता तिवारी का बयान मैंने सुना है, देखा है। बयान की निंदा करता हूं। भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि जांच करें, उसके बाद करवाई की जाएगी। टीवी कलाकार श्वेता तिवारी ने भोपाल में वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान भगवान और अंडर गारमेंटस को जोड़कर विवादित बयान दिया है।