भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ. हरदा फैक्ट्री विस्फोटहादसे को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हरदा विधायक आरके दोगने बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया. उन्होंने कहा कि चार लाख मुआवजे और कलेक्टर एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं के संरक्षण में ये फैक्ट्री चल रही थी.