ग्वालियर, ग्वालियर में बीजेपी की संभाग स्तरीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें मप्र बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कई दिग्गज भाजपाई नेता इस बैठक में मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक गृहमंत्री अमित शाह जी को आमंत्रित किया है, लेकिन अभी बैठक की तारीख तय नहीं हुई है.

वहीं, राहुल गांधी को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ”राहुल गांधी को कांग्रेस ने अनेक बार कपड़े बदल-बदल कर अनेक रूप में जनता के सामने पेश किया है, लेकिन वो फिल्म चल नहीं पाई है और आगे भी नहीं चलने वाली है. न्यायालय के निर्णय का सवाल है. न्यायालय ने सजा पर स्टे किया है, लेकिन सरनेम मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.”

वहीं, जब तोमर से कमलनाथ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी तो हमेशा जनता के पास जा-जाकर संकल्प पत्र तैयार करती है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, उसको करती है. मगर, कांग्रेस का कल्चर है कि जब इंदिरा जी थीं तब कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, राजीव गांधी आए और कहा कि नौकरी देंगे, लेकिन आजतक कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई है.

चुनाव प्रबंधन समिति में कौन-कौन…
कुछ दिनों पहले भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति के नाम भी फाइनल कर दिए गए थे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर इस कमेटी के प्रमुख हैं. इस टीम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 21 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. पांच आमंत्रित नेता भी शामिल किए गए हैं. इसके अलावा, पार्टी ने चुनाव को लेकर जिला संयोजकों के नाम भी घोषित कर दिए हैं. प्रत्येक जिले में अलग-अलग नेताओं को कमान सौंपी गई है.

नरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष हैं. इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, राकेश सिंह, अजय विश्नोई, गजेंद्र पटेल, रामपाल सिंह, प्रदीप लारिया, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह, गणेश सिंह, नारायण सिंह कुशवाह, उमाशंकर गुप्ता, हेमंत खंडेलवाल का नाम शामिल है. आमंत्रित सदस्यों में शिवप्रकाश, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, मुरलीधर राव और हितानंद का नाम शामिल है.

कहां किसे जिला संयोजक बनाया…

चंबल-ग्वालियर संभाग में

मुरैना में वल्लभ डण्डोतिया, भिंड में केशव सिंह भदौरिया, दतिया में रामजी खरे, ग्वालियर नगर में वेद प्रकाश शर्मा, ग्वालियर ग्रामीण में ब्रजमोहन गुर्जर, श्योपुर में कैलाश गुप्ता, शिवपुरी में हरीहर शर्मा, गुना में सूर्यप्रकाश तिवारी, अशोकनगर में नीरज मनोरिया.

सागर संभाग.. सागर में जाहर सिंह, टीकमगढ़ में अशोक गोयल, निवाड़ी में नंदकिशोर नापित, छतरपुर में उमेश शुक्ला, दमोह में बिहारी लाल गौतम, पन्ना में जयप्रकाश चतुर्वेदी. रीवा संभाग.. रीवा में वीरेंद्र गुप्ता, सतना में पुष्पेंद्र सिंह, सीधी में केके तिवारी, सिंगरौली में गिरीश द्विवेदी.

शहडोल संभाग… शहडोल में राजेंद्र भारती, अनुपपूर में ब्रजेश गौतम और उमरिया में मिथिलेश पयासी.

जबलपुर संभाग… जबलपुर नगर में राजकुमार मेहता, जबलपुर ग्रामीण में सुखराम पटेल, कटनी में चमन लाल आनंद, डिंडौरी में डॉ. सुनील जैन, मण्डला में रतन सिंह ठाकुर, बालाघाट में रमेश रंगलानी, सिवनी में वेदसिंह ठाकुर, नरसिंहपुर में भूपेंद सिंह, छिंदवाड़ा में कन्हईराम रघुवंशी.

नर्मदापुरम संभाग… नर्मदापुरम में शिव चौबे, हरदा में गौरीशंकर मुकाती, बैतूल में अनिल सिंह कुशवाह.

भोपाल संभाग… भोपाल नगर में कृष्णमोहन सोनी, भोपाल ग्रामीण में गोविंद गुर्जर, रायसेन में नरेंद्र सिंह कुशवाहा, विदिशा में सूर्यप्रकाश मीणा, सीहोर में सीताराम यादव, राजगढ़ में रघुनंदन शर्मा.