ग्वालियर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद प्रथम बार ग्वालियर प्रवास पर आए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह मांढरे की माता मंदिर पर पहुंचकर अपनी कुलदेवी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री सिंधिया के साथ जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।