न मुझे जीत का श्रेय लेना है न हार का ठीकरा

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल को लेकर एक बार फिर तीखा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान मप्र से बाहर रहने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के दौरान मप्र छोडक़र चली जाएंगी। न तो मुझे जीत का श्रेय लेना है और न ही हार का ठीकरा फुड़वाना है।

महिला आरक्षण बिल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर पाएगा। रवींद्र भवन में आयोजित गोरक्षा सम्मेलन में नारीशक्ति वंदन अधिनियम में ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण न देने पर अपनी ही पार्टी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि ये बिल पारित भले हो गया हो, लेकिन ओबीसी महिलाओं को आरक्षण दिए बिना यह लागू नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि या तो देश की व्यवस्था ही ऐसी हो जाए कि आरक्षण की स्थिति न रहे। वो स्थिति तब आएगी, जब एससी-एसटी खुद कहें कि हमें आरक्षण नहीं चाहिए।