मध्य प्रदेश में शराबबंदी और नशा मुक्ति को लेकर मुखर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को अपने रिश्तेदार और बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी से मुलाकात करने उनके घर पहुंची।

यहां पर उन्होंने चौपाल लगाई और उन्होंने प्रीतम मोदी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अस्यम भाषा का उपयोग किया था, है जिसके लिए उन्होंने पार्टी से माफी भी मांगी लेकिन पार्टी द्वारा ने माफी न देना अपराध है, अगर पार्टी द्वारा माफी नहीं दी गई तो यह सबसे बड़ी भूल है उन्होंने प्रीतम लोधी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि तुम हमेशा ऐसे ही गरीबों पिछड़ों की आवाज बने रहना।

इंदौर दौरे पर थी उमा भारती पहुंच गई निष्कासित नेता प्रितम लोधी के घर

दरसल भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम साध्वी उमा भारती इंदौर दौरे पर थी, इस दौरान वह पार्टी से निष्कासित प्रीतम लोधी के घर जलालपुर थी पहुंची जहां पहुंचकर उन्होंने गांव की महिलाओं और लोगों से चौपाल लगाकर बात की, इस दौरान उमा भारती ने प्रीतम मोदी और उनकी पत्नी को अपने पास बुला कर बैठा लिया, जहां पर उमा भारती ने कहा कि भाजपा से निष्कासित होने के बाद प्रीतम और ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं उन्होंने गांव वालों के सामने कहा कि प्रीतम को मैं आज से नहीं जानती हूं प्रीतम को मैं उस समय से जानती हूं 1989 में जब प्रीतम मेरे चुनाव में प्रचार करने के लिए आए थे, प्रीतम मेरे चुनाव का सारा कमान संभाला करता था यहां तक कि वह कई बार अपने जीवन पर दाव खेला हैं।

प्रीतम लोधी से मिलने पहुंचे भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम उमा भारती अभी से निकाले जाने के बाद पीतम लोधी को समझाते हुए उमा भारती ने कहा कि यह तुम्हारे असयम भाषा की वजह से हुआ है, हालांकि तुमने माफी मांग कर ठीक किया है लेकिन अगर पार्टी द्वारा माफी नहीं स्वीकार की गई तो यह अपराध है, इसने हाथ जोड़कर माफी मांगी इसने अपना धर्म निभा लिया बात नहीं पार्टी की तो अगर पार्टी इसे नहीं माफ करती है तो यह पार्टी की गलती है, अब माफी नहीं दी गई तो ऐसे में यही संदेश जाता है कि लोगों को गलतियां करते रहना चाहिए, जो लोग गलतियां करके पश्चाताप करते हैं क्या उन्हें यही बात सुननी पड़ती है, लेकिन मैं आज यहां पर प्रीतम को इस बात के लिए नहीं कहने आई हूं परेशान करने आई हूं मैं यह बात जरूर कहने आई हूं कि तुम इसी तरह गरीबों की आवास बने रहना और उनके साथ खड़े रहना।