मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय, पंचायत चुनाव होते-होते और आचार संहिता को चलते चलते दो-तीन साल निकल जाते हैं, जिससे विकास की प्रक्रिया बार-बार अवरुद्ध होती है.
वन नेशन वन इलेक्शन पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, “मैं अभी हिमालय में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हूं, जहां पर टीवी की सुविधा नहीं है इसलिए समाचार देरी से मिला है.” उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसन्नता जाहिर की है. उमा भारती ने कहा कि मोदी सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित किया है. इसके लिए सरकार का अभिनंदन है.