भोपाल । राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की जघन्य हत्या को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा है ।
ज्ञात हो कि बीते रोज उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। उसके बाद से लोगों में गुस्सा है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान के उदयपुर में हुई हिंसक घटना चिंता का विषय है, अपराधियों पर ऐसी कार्यवाही हो कि उदाहरण बने। राजस्थान सरकार की सामथ्र्य को अपराधियों की चुनौती है। सभी राष्ट्रभक्त शांति एवं सामंजस्य बनाए रखें।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, “धिक्कार है हिंदू की हत्यारी राजस्थान की अशोक गहलोत कांग्रेस सरकार इस्तीफा दे। उदयपुर के कन्हैया लाल की जघन्य हत्या। कांग्रेस पोषित आतंकवाद की योजना का क्रियान्वयन राजस्थान से पुन: प्रारंभ। संभलकर हिंदू, हिंदुस्तान। कांग्रेस अभी भी जिंदा है और देश शर्मिदा है।”