उज्जैन। मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर नगरी उज्जैन शहर में बुधवार सुबह 5 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई है। यहां अब तक कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया कि मंगलवार शाम 9 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 24 घंटों में उज्जैन में कोरोना संक्रमण के 14 मरीज सामने आए हैं। बुधवार सुबह जिन पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इनमें निजातपुरा का एक, नागौरी मोहल्ला के दो, एक कमरी मार्ग और एक अमरपुरा का है। संबंधित क्षेत्रों में मेडिकल स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। पॉजिटिव पाए गए लोगों के स्वजनों और संपर्क में आए लोगों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सुबह से चेकिंग चल रही है और क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।

मंगलवार को उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई, उनका इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा था। वहीं कल यहां 9 नए पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं। इनमें एक विधायक के पीए के भाई और एक नर्स शामिल है। संक्रमण नए इलाकों में भी फैला है। इसके बाद कुछ और इलाकों को कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया। स्वजनों को क्वारंटाइन करने के साथ सर्वे भी शुरू किया गया है।

संक्रमितों में से चार मरीज ठीक हुए हैं। शेष का इलाज आरडी गार्डी अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को 80 रिपोट आई। इनमें से नौ पॉजिटिव थीं। नए संक्रमितों में निकास चैराहा, रामप्रसाद भार्गव मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, कमरी मार्ग, शिकारी गली और नई पेठ क्षेत्र के एक-एक मरीज शामिल हैं। शेष तीन रवींद्र नाथ टैगोर मार्ग के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *