उज्जैन । महाकाल लोक में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। कांग्रेस की टीम महाकाल लोक परिसर का निरीक्षण करने पहुंची थी। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया है। रविवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ था। उस दौरान महाकाल लोक में लगी छह से सात मूर्तियां टूटकर गिरी थी। कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ बड़े मुद्दे की तरह उठाया था। एक बार फिर कांग्रेस के नेताओं की टीम गुरुवार को जब उज्जैन के महाकाल लोक में निरीक्षण करने पहुंची, तब वहां हादसा होते हुए टल गया।
घटना की पूरी जानकारी कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदौरिया ने देते हुए बताया कि कांग्रेस की टीम महाकाल लोक में निरीक्षण कर रही थी। उसी दौरान मुख्य नंदी हाल के पिलर में लगा घुमच (कलश) अचानक नीचे गिर गया। जिससे उस पिलर के नीचे लगी टाइल्स की हो गई। गनीमत यही रही कि वहां कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी कुछ सेकंड पहले ही वहां से हटे थे। इसके बाद अचानक घुमच नीचे गिर गया। कांग्रेस ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना में कोई भी बड़ी जनहानि नहीं हुई। हांलाकि कांग्रेस नेताओं ने महाकाल लोक के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के आरोप में सरकार को घेरा है। महाकाल लोक की कई मूर्तियों और विभिन्न हिस्सों में निर्माण कार्य के समय हुई लापरवाही के निशान देखे जा रहे हैं। कई मूर्तियां जमीन से जुड़ा छोड़ रही है, वहीं कुछ मूर्तियों में दरार देखने को मिल रही है।
ऐसी स्थिति में जब आज दोपहर कांग्रेस नेताओं की टीम महाकाल लोक का निरीक्षण करने पहुंची थी। उसी समय नंदी द्वार के मुख्य गेट पर लगा कलश आकर नीचे गिरा। जिस वक्त ये घटना घटी उसके कुछ देर पहले पत्रकारों की टीम उस जगह पर मौजूद थी। कलश के गिरने से जमीन पर लगी टाइल्स में आए क्रैक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।गौरतलब है कि त्रिवेणी मंडपम में इस प्रकार के कई लट्टू नुमा पत्थर लगे हुए हैं जो कि पिलर से चिपके हुए हैं। गम सूखने पर यह पत्थर अब नीचे गिर रहे हैं। यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो रोजाना जनहानि होगी।
दरअसल, दो जून को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी बेटी गंगा के साथ महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंचेंगे। यहां वे सिर्फ महाकाल दर्शन करेंगे, महाकाल लोक नहीं जाएंगे। हालांकि प्रशासन कोशिश कर रहा है कि उनके दौरे के पहले मूर्तियां पुनर्स्थापित की जा सके। प्रशासन नेपाल के पीएम की विजिट को लेकर बेहद अलर्ट है। मैं भारत और नेपाल के बीच मंदिर डिप्लोमेसी को लेकर महाकाल मंदिर पहुंचेंगे।
लोकायुक्त ने शुरू की जांच
महाकाल लोक में टूटी 6 मूर्तियों के मामले को लोकायुक्त ने अपने हाथों में ले लिया है। 5 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि लोकायुक्त ने किसी मामले में स्वता संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच नंबर 0036/E/2023-24 दर्ज कर जांच के बिंदु तय कर तकनीकी शाखा को नोटशीट भेज दी गई है।