अपने परिधान और पहनावे को लेकर हमेशा ट्रोल होने के बावजूद उर्फी जावेद अपनी हरकतों से बाज नहीं आती। अभी होली का रंगीन मौसम आया था, इस दौरान जहां देशभर में लोग होली के रंगीनमिजाजी में थे, तो उर्फी ने एक बार फिर अपने परिधान से सोशल मीडिया में आग लगा दी।
अपने अजीबोगरीब पहनावे की वजह से उर्फी हमेशा चर्चा में बने रहती है, तो इस तरीके से वह लोगों का ध्यान भी खींचने में सफल हो जाती है। भले ही उर्फी की इन हरकतों को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स आते हैं, वह ट्रोल भी होती है और कई बार अभ्रदता का भी शिकार होना पड़ता है, लेकिन उर्फी अपने तरीकों को नहीं बदलती, बल्कि और भी ज्यादा बोल्ड नजर आने लगती है।
बात यहां पर होली की हो रही है, जब उर्फी ने ओपन फ्रंट सूट पहन लिया और उन्हीं कपड़ों में होली खेलती हुई नजर आई। इस आउटफिट में उर्फी के बदन का लगभग हिस्सा ढंका हुआ है, लेकिन फिर भी खुलेपन का पूरा अहसास उर्फी के सूट में हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी के मुंह से ‘उफ्फ ये उर्फी’ निकल पड़ेगा।
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें उसने बोल्ड ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहना है। सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाली उर्फी अपने फैशन का एक अनोखा जलवा बिखेरती नजर आ रहीं हैं। बता दें कि उर्फी ने लाल दुपट्टे के साथ सफेद सूट पहन गुलाल उड़ाते हुए वीडियो शेयर की है।
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद को अपने अनोखे अंदाज में होली मनाते देखा गया। तो कुछ ही समय में वह अपने आउटफिट के लिए बेरहमी से ट्रोल हो गई हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सूट का भी निकाल दिया जूलूस’, वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पारंपरिक पोशाक को भी काट डाला, फेस्टिवल में तो ढंग के कपड़े पहन लेती’।