नई दिल्ली: पहले से ही क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में जिंबाब्वे को दस विकेट से रौंद डाला. पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद जिंबाब्वे की टीम 48.1 ओवरों में 154 रन बनाकर आउट हो गई. उसकी तरफ से एम शुंबा ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. भारत की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी अनुकूल रॉय ने की. उन्होंने 7 ओवर में 20 रन देते हुए 4 विकेट लिए. जवाब में भारत ने नई सलामी जोड़ी हार्विक देसाई (नाबाद 65) और शुभम गिल (नाबाद 90) रन की बदौलत सिर्फ 21.4 ओवरों में मैच जीत लिया. शुभम गिल मैन ऑफ द मैच बने.
इससे पहले भारत के के लिए वहीं अभिषेक शर्मा और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए. जिम्बाब्वे से मिल्टन सुमबा ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. वेस्ले ने 30, लियाम रोचे ने 31 रन बनाए. लीग राउंड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 100 रन से हराया. जिसके बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पपुआ न्यू गिनी को को 10 विकेट से हरा दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने शानदार परफॉर्म किया. इसके बाद टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल खेलेगी.
इस प्रकार है प्लेइंग 11-
भारतीय टीम : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी और शिवा सिंह.
जिम्बाब्वे टीम : लियाम रोचे (कप्तान), रॉबर्ट चिमहिनया, जोनाथन कोनोले, एलिस्टर फोर्स्ट, टॉन हेरिसन, वेस्ले मधेवेरे, तानुर्वा माकोनी, डोनाल्ड मलाम्बो, तिनाशा नेनहुन्जी, कोसिलातु नुनु, किरान रोबिनसन, जायेदन शादेनडोर्फ और मिल्टन शुम्बा.