क्विंस्टन. न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जूनियर टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में उसने बांग्लादेश को 131 रन से हरा दिया। शुभमान गिल को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। ये मैच 30 जनवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
इंडिया ने 266 का टारगेट दिया
– मैच में भारत की जूनियर टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग को चुना और पूरी टीम 49.2 ओवर में 265 रन पर आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश 134 रन ही बना सकी।
– इंडिया की ओर से शुभमान गिल और अभिषेक शर्मा ने फिफ्टी लगाई। शुभमान ने 94 बॉल की अपनी इनिंग में सबसे ज्यादा 86 रन बनाए।
– अभिषेक शर्मा ने 49 बॉल पर 50 रन की इनिंग खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 54 बॉल पर 40 रन बनाए।
– बांग्लादेश की ओर से काजी ओनिक ने सबसे ज्यादा 3 तो वहीं नईम हसन और सैफ हसन ने 2-2 विकेट लिए।
नागरकोटी ने लिए 3 विकेट
– जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 42.1 ओवर में 134 रन पर सिमट गई।
– बांग्लादेश की ओर से पिनाक घोष ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उनके अलावा कोई बैट्समैन 18 रन से ज्यादा नहीं बना सका।
– भारत की ओर से कमलेश नागरकोटी ने सबसे ज्यादा 3/18 विकेट लिए। शिवम और अभिषेक को 2-2 विकेट मिले। अनुकूल को 1 विकेट मिला।
– पाकिस्तान ने बुधवार को हुए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।