इंदौर। मध्यप्रदेश शासन की लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने एक साथ दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर और राजस्व विभाग के पटवारी को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लोकायुक्त डीएसपी आनंद यादव ने बताया कि आवेदक भरत जाट निवासी 172 जानकी भवन जेल रोड इंदौर द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि आवेदक की शुभ क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी नयापुरा जेल रोड इंदौर में स्थित है। उक्त सोसाइटी के चुनाव करवाए जाने है। उक्त सोसाइटी के चुनाव कराए जाने की एवज में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक संतोष जोशी के द्वारा आवेदक से 20000 रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। 
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन कराई जिसमें शिकायत सही पाई गई इसके बाद प्लानिंग के तहत आवेदक भरत जाट को ₹10000 बतौर रिश्वत देने के लिए भेजा गया। सहकारिता ऑफिस के सामने चाय की दुकान पर कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर संतोष जोशी ने जैसे ही केमिकल युक्त ₹10000 हाथ में लिए, लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सहकारिता विभाग के अधिकारी संतोष जोशी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
आज ही के दिन डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने राऊ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है। यहां से पटवारी अमरसिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *