मुंबई। महाराष्ट्र के बहुचर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने रविवार को बताया कि पकड़े गए लोगों में एक नाइजीरियाई नागरिक और एक स्थानीय मादक पदार्थ तस्कर है और इन्हें पश्चिमी उपक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
विदेशी तस्कर की पहचान छिनेदु इगवे के तौर पर हुई है और उसे अंधेरी शहर से पकड़ा गया है तथा उसके पास से एक्सटेजी की 40 गोलियां बरामद की गई है। इस चर्चित केस में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और उसके सात दोस्तों समेत कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।