जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भूकम्प कालोनी संजीवनी नगर में रहने वाली महिला आरती मेहरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरती द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया, क्योंकि दो दिन पहले आरती के पति यमन मेहरा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस के अनुसार भूकम्प कालोनी निवासी यमन मेहरा की करीब एक वर्ष पहले आरती मेहरा के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों सुखमय दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे थे. इस बीच 27 अप्रेल को यमन मेहरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यमन द्वारा आत्महत्या किए जाने से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया. पत्नी आरती मेहरा सदमें में आ गई. वह उस दिन से गुमसुम सी हो गई और दो दिन बाद ही आरती ने भी फांसी लगा ली. आरती को फांसी पर लटकते देख ननद प्रीति झारिया, शशि झारिया सहित परिवार के अन्य सदस्यों में चीख पुकार मच गई.

शोर सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंच गए. सभी ने आरती को फांसी के फंदे से निकालकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर आज सुबह 4 बजे के लगभग आरती मेहरा की उपचार के दौरान मौत हो गई. आरती की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, क्षेत्र में मातम छा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.