जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर में माल गाडियों में गांजा तस्करी जारी है तस्करों द्वारा माल गाडियों की बोगियों में गांजा भर कर इसको जगह-जगह पहुंचाया जा रहा है गांजे की हो रही अवैध तस्करी को रोकने के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक रेल एवं पुलिस महानिरीक्षक रेल के द्वारा मध्यप्रदेश की सभी रेल ईकाइया को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पडताल कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

इसी आदेश के परिपालन में रेल ईकाई जबलपुर के पुलिस अधीक्षक (रेल) जबलपुर विनायक वर्मा द्वारा रेल ईकाई जबलपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पडताल कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर श्रीमती प्रतिमा पटेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक रेल आर.के.गौतम को अधिकारिक अंतर्गत आने वाले जी.आर.पी.थानो में कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आदेश के परिपालन में जी.आर.पी. थाना प्रभारी गाडरवारा एवं जी.आर.पी. चैकी प्रभारी पिपरिया ने संयुक्त रूप से माल परवेक्षक रेलवे स्टेशन पिपरिया प.म.रेल.जबलपुर के प्राप्त मेमो के आधार पर रेल्वे स्टेशन पिपरिया के माल गोदाम के पास खडी दो बोगिया में प्लास्टिक की बोरियो में रखा गांजा मिला। एक बोगी में मिली बोरियो में 6 क्विन्टल 83 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया, इसी गांजे में से गांजे का 50-50 ग्राम नमूना परीक्षण हेतु पृथक किया गया।

जप्त किये गये कुल गांजे की कीमत 7 लाख रूपये करीब है। रेल्वे विभाग से बांगियो में रखे गांजे के मालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जो रेल्वे के अभिलेख का नही होना बताया। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्र. 162/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जीआरपी ने बताया कि चूंकि इतना बडी मात्रा में रेल्वे माल गोदाम में गांजे का मिलना, रेल्वे विभाग के कर्मचारियो अथवा रेल्वे विभाग के अभिलेख में भी जानकारी न होना गंभीर विषय है। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गाडरवारा एवं चैकी प्रभारी पिपरिया की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु बनाई गई है तथा पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा आरोपी का पता बताने वालों को उचित ईनाम दिया जायेगा की घोषणा भी की गई है।