मुंबई : पुडुचेरी साइबर क्राइम पुलिस ने तमिलनाडु के कोयंबटूर एक क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस मामले में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना और काजल अग्रवाल से भी पूछताछ की जाएगी.

पुडुचेरी पुलिस ने कोयंबटूर में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नाम पर देश भर में 50 करोड़ रुपये तक की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड केस में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल से भी पूछताछ की जाएगी. पुडुचेरी साइबर क्राइम पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में तमन्ना और काजल अग्रवाल को बुलाने और उनसे पूछताछ करने का फैसला किया है. हालांकि एक्ट्रेसेस की टीम का कहना है कि तमन्ना और काजल को किसी भी तरह की पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है.

पुडुचेरी के मूलक्कुलम निवासी सेवानिवृत्त सैनिक अशोकन समेत 10 लोगों के खिलाफ 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके आधार पर पुडुचेरी साइबर क्राइम पुलिस ने जांच की है. जांच के दौरान पता चला कि कोयंबटूर स्थित एक धोखाधड़ी गिरोह ने दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल सहित कई राज्यों में सैकड़ों लोगों को ठगा है और उनसे 50 करोड़ रुपये तक की ठगी की है. विल्लुपुरम और तिरुप्पुर जैसे शहरों में भी इस कंपनी के खिलाफ शिकायतें हैं.

तमन्ना और काजल ने कंपनी के लिए किए इवेंट
इस मामले से तमन्ना और काजल का नाम इस केस में इसलिए आया है, क्योंकि तमन्ना ने कंपनी के लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया था. वहीं दूसरी ओर, काजल इमे इसी कंपनी के लिए एक दूसरे कॉर्पोरेट इवेंट में हिस्सा लिया था. इसके लिए दोनों एक्ट्रेसेस को महंगे तोहफे भी दिए गए थे. पुलिस ने काजल और तमन्ना से जवाब मांगा है कि क्या वे सिर्फ कंपनी के लिए इवेंट्स का सपोर्ट कर रहे थे या उनका कोई फाइनेंशियल इंवॉल्वमेंट भी है.

जांट में जुटी पुडुचेरी साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार गिरोह ने 2024 में ही 30 करोड़ रुपए की ठगी की थी. इससे पहले रायपुर पुलिस ने ठगी में शामिल इमरान पाशा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुडुचेरी साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार 25 फरवरी 2025 को कोयंबटूर में छिपे नीतीश जैन और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें पुडुचेरी लाया गया और बुधवार, 26 फरवरी, 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से मोबाइल फोन समेत जरूरी सबूत जब्त कर लिए गए हैं. इसके अलावा, पुलिस इस घोटाले में शामिल अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है.