टीवी की नागिन के नाम से फेमस मौनी राॅय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन खूबसूरत तस्वीर और वीडियो शेयर किया करती हैं। मौनी रॉय की हर तस्वीरें सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है। अभी इसी बीच मौनी रॉय (Mouni Roy) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी है जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इन तस्वीरों में मौनी रॉय (Mouni Roy) बलखाती हुई नजर आ रही हैं।
ब्लैक साड़ी में बलखाती नजर आए मौनी रॉय
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री मौनी राय ने ‘नागिन सीजन 1’ और ‘नागिन सीजन 2’ में काम किया है। मौनी रॉय ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस जमीन पर बैठकर कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। मौनी रॉय ने फोटो में गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना है। अपना लुक ब्राउन शेड मेकअप के साथ डार्क आई मेकअप करके कंप्लीट किया है। इस तस्वीरें को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”मैं तहलका में विश्वास करती हूं, शरारत में भी, नृत्य में भी…”
‘नागिन’ शो से मिली है असली पहचान
वैसे तो मौनी रॉय ने एक से बढ़कर एक टीवी शो में काम किया है। मौनी रॉय ने ‘देवों के देव महादेव’ में सती का किरदार निभाया था। इसके अलावा मौनी रॉय ने एकता कपूर के टीवी शो नागिन सीजन 1 और नागिन सीजन 2 में काम किया है। नागिन 1 में शिवन्या का किरदार निभाया था। नागिन सीजन 2 में शिवांगी के किरदार में नजर आई थी। मौनी रॉय ब्रह्मास्त्र फिल्म से बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं।