बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक ने गुड न्यूज सुना दी है। दरअसल, अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड-यूट्यूबर और फैशन व्लॉगर आशना श्रॉफ के साथ शादी रचा ली है, जिसकी खुद सिंगर ने प्यारी-प्यारी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। दोनों ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर जिले में एक-दूजे का हाथ थाम शादीशुदा जिंदगी में कदम रखा, जिसमें करीबी दोस्तों के अलावा परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।

कपल ने अपनी शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा था, जिसकी वजह से किसी को इस वेडिंग की कानों-कान खबर नहीं थी। लेकिन इसके बाद भी इस लम्हे से जुड़ी एक-एक तस्वीर इतनी खूबसूरत है कि जिस पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। खैर, ऐसा हो भी क्यों न एक तो अरमान मालिक की दुल्हनिया का लहंगा।गुरुवार 2 जनवरी को, अरमान और आशना ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट के जरिए अपनी शादी की 6 शानदार तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में अरमान अपनी दुल्हन आशना को प्यार भरी नजरों से निहारते नजर आए. कपल ने एक-दूसरे को बाहों में भरकर अपनी खुशियों को कैमरे में कैद कराया.

कौन हैं आशना श्रॉफ? 

अरमान मालिक प्लेबैक सिंगर, गीतकार, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, परफॉर्मर और अभिनेता हैं.उन्हें विभिन्न भाषाओं में अपने सुरीले गानों के लिए जाना जाता है. अरमान प्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक के भतीजे हैं और उन्होंने ‘मैं रहूं या ना रहूं…’, ‘चले आना’, ‘मुझको बरसात बना लो…’जैसे हिट गाने गाए हैं. वहीं आशना श्रॉफ एक जानी-मानी भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर हैं.वह यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं, जो अपने कंटेंट के जरिए फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.