लखनऊ। टी-20 क्रिकेट विश्वकप में हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर कई विवाद खड़े हो गए हैं। पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी सख्ती दिखाते हुए घोषणा की गई है कि इन अपराधियों पर राजद्रोह की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ के अनुसार, यूपी पुलिस ने 24 अक्टूबर को हुए टी20 क्रिकेट विश्व कप मैच में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने या भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में 5 जिलों में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

  आगरा सिटी के एसपी विकास पांडे ने बताया कि आरबीएस कॉलेज में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी टिप्पणियां की गई थीं, जो देश विरोधी थी। एफआईआर दर्ज़ की गई। 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।

  एसपी सिटी आगरा ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 505 (जो कोई भी बयान / अफवाह / रिपोर्ट बनाता / प्रकाशित / प्रसारित करता है) धारा 66एफ (साइबर आतंकवाद के लिए सजा) आईपीसी और आईटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

One thought on “CM योगी का ऐलान, पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ लगेगा राजद्रोह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *