ग्वालियर. ग्वालियर से इटावा के लिए रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब ग्वालियर से इटावा के लिए पहली मेमो ट्रेन चलाई जा रही है. जो 4 घंटे में ग्वालियर से इटावा तक का सफर तय करेगी. ग्वालियर से इटावा के बीच चलाई जा रही मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टी यूनिट ट्रेन आगामी 7 मई से शुरू की जाएगी.
उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के सीपीआरओ हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि झांसी मंडल ने ग्वालियर से इटावा के लिए मेमो ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 01891 की शुरुआत ग्वालियर से इटावा के लिए 7 मई से की जाएगी.
यह होगी समय सारिणी
यह ट्रेन शाम के समय 5.30 ग्वालियर से इटावा के लिए रवाना होगी. जो रात 9.30 बजे इटावा पहुंचेगी. वहीं इटावा से ग्वालियर के लिए ट्रेन नंबर 01892 सुबह 7.10 पर चलेगी, जो कि ग्वालियर 11.30 बजे पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का शेड्यूल एनसीआर ने जारी कर दिया है.
इन स्टेशनों पर रहेगा ट्रेन का हाल्ट
ग्वालियर से इटावा के लिए चलाई जा रही मेमो ट्रेन इस रूट पर पडऩे वाले 16 स्टॉपेज पर रुकेगी. ट्रेन बिरलानगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौरा कला, मालनपुर, नौनेरा, रावतपुरा, गोहद, सोंध, सोनी, अशोखर, भिंड, उदी मोड़ होते हुए इटावा पहुंचेगी.
यात्रियों को होगी सुविधा
ग्वालियर से इटावा के लिए चलाई जा रही मेमो ट्रेन का लाभ आम यात्रियों को तो होगा ही. इसके अलावा इसका सर्वाधिक लाभ व्यापारी, छात्र, नौकरीपेशा को होगा. जो अपने अपने कार्य के लिए भिंड सहित छोटे-छोटे गांव आदि स्थानों से रोजाना ग्वालियर आते हैं. इससे उनके बस का किराया भी बचेगा और सफर में भी आराम मिलेगा और सुबह समय रहते हुए अपने प्रतिष्ठानों, कोचिंग व अपने कार्यालय आदि पर भी पहुंच सकेंगे.