भोपाल ।सरकार ने तबादलों से रोक क्या हटाई, सारे भाजपाई तबादला कराने में लग गए। सभी जिला और शहर के अध्यक्षों के साथ-साथ नेताओं ने अपने-अपने जिलों से सैकड़ों नाम भोपाल भेजे हैं और इस सूची को लेकर वे मंत्रियों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं कई विधायकों ने भी संगठन के माध्यम से अपने नामों की सूची भोपाल भेज दी है। कुल मिलाकर सभी नेता अभी तबादलों में ही लगे हैं।
1 से 31 जुलाई के बीच सरकार ने तबादलों पर से रोक हटाई है, लेकिन जिलों से सूची नहीं पहुंचने और अधिकांश लोगों द्वारा आवेदन नहीं किए जाने की दशा में इसकी तारीख बढ़ाकर अब 7 अगस्त कर दी है। यानी 7 अगस्त तक तबादले हो सकेंगे। हर जिले के भाजपा नेता तबादलों की जुगाड़ में लग गए हंै। भाजपा जिला कार्यालयों में पिछले 15 दिनों से भीड़ जमा हो रही है और कोई न कोई अपने नाम लेकर नगर और जिलाध्यक्षों के पास आ रहा है। इनमें जिले में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वालों की सूची लंबी है, जबकि एक जिले से दूसरे जिले में जाने वालों की सूची अलग से बनाई गई है, क्योंकि इस सूची में विभागीय अनुमति लेना होगी। ऐसे नेताओं की सूची नगर और जिले द्वारा तैयार की गई है। इसी बीच दलाल टाइप के नेता भी सक्रिय हो गए हैं और वे भी भाजपा कार्यालय तथा शहर के विधायकों के घर के चक्कर लगा रहे हैं।