नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच से सागर जा रहा एक ट्रेनी विमान गुना में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गई। विमान ने सागर जाने उड़ान भरी थी, लेकिन गुना के पास विमान के इंजन में खराबी आ गई। इस वजह से ट्रेनी पायलट ने गुना एरोड्रम पर उतारने की परमिशन मांगी।
लेकिन गुना हेलिपैड के रनवे पर उतरते समय विमान क्रैश हो गया और तालाब किनारे गिर गया। विमान झाड़ियों में जाकर गिरा। हादसे में नैंसी मिश्रा घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।