इंदौर । इंदौर के बाणगंगा इलाके में एक 23 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल मानसी मुराडिया ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मानसी ट्रैफिक थाना महू नाका में तैनात थीं। परिवार ने आत्महत्या में साजिश की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही। उधर सुसाईड को लेकर परिजनों ने आशंका जताई है। पुलिस कर्मी मानसी मुराडिया इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहती थीं। वह पिछले तीन सालों से पुलिस सेवा में थीं। शनिवार को ड्यूटी के बाद उन्होंने अपने पिता से फोन पर बात की थी। इस बातचीत में कुछ भी असामान्य नहीं लगा। लेकिन कुछ घंटों बाद ही उनका शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। यह घटना शनिवार देर रात की है।
दोस्त ने दी जानकारी
मानसी के दोस्त आयुष ने बताया कि जब मानसी ने उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तो वह उनके कमरे पर गए। वहां उन्होंने मानसी को फंदे से लटका पाया। आयुष तुरंत पास में खड़ी एक पुलिसकर्मी की कार से मानसी को अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बस ड्राइवर हैं पिता
मानसी का परिवार इस घटना से सदमे में है। उन्हें लगता है कि मानसी की मौत के पीछे कोई साजिश है। मानसी मूल रूप से सतवास की रहने वाली थीं। उनके पिता बस ड्राइवर हैं। उनका एक भाई पोस्ट ऑफिस में काम करता है और बड़ी बहन पढ़ाई कर रही है। परिवार ने बताया कि मानसी जल्द ही शादी करने वाली थीं और उन्होंने इसके लिए छुट्टी भी मांगी थी।
पेट दर्द की रहती थी शिकायत
परिवार ने यह भी बताया कि मानसी को पेट दर्द की शिकायत थी। इसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन यह समस्या इतनी गंभीर नहीं थी कि वे आत्महत्या जैसा कदम उठा लें। पुलिस ने मानसी का कमरा सील कर दिया है और उनका मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को मानसी के दोस्त आयुष से भी पूछताछ करनी है। लेकिन फिलहाल आयुष का फोन बंद आ रहा है। इससे मामले में और भी संदेह पैदा हो गया है।वहीं परिजनों के अनुसार मानसी पेट दर्द भी रहता था जिसका इलाज चल रहा था परन्तु उससे इतनी कोई परेशानी की बात नहीं थी कि वह सुसाइड कर ले। परिवार के लोग बेटी के साथ कुछ गलत होने की आशंका भी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।