बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में केसिया और कान्हेगांव मार्ग पर शुक्रवार देर रात करीब एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार बोन्दरी गांव की बेटी का विवाह इमली ढाना में हुआ है। शादी के बाद लडक़ी की पहली विदाई पर उसे धूमधाम से लाने की परंपरा है। इसलिए परिवार के लोग कुछ रिश्तेदारों और ग्रामीणों के साथ उसकी विदाई करवाने ससुराल ढाना गये हुए थे। गुरुवार देर रात को सभी लडक़ी की विदाई करवाकर ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे थे। इस दौरान देर रात करीब 12.30 बजे चिचोली तहसील मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर कान्हेगांव और केसिया गांव के बीच सडक़ के किनारे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार कुछ लोग दब गए और कुछ सडक़ पर इधर-उधर उछलकर जा गिरे।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गये। मृतकों में बोदंरी गांव के सम्मु पुत्र मन्नी उईके (उम्र 70 साल), ओझु पुत्र गरीबा अहाके (60 साल), शिवदयाल पुत्र करनु मर्सकोले उम्र (50 साल), मलिया पत्नी मिजुं काकोडिया (50 साल) और सुगंधी पत्नी सूरज (55 साल) के नाम शामिल है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस वाहन और 100 डायल मौके पर पहुंची। घायलों को 100 डायल एवं संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के पीछे ट्रैक्टर के तेज रफ्तार को कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।