इंदौर। पर्यूषण के तहत दिगम्बर जैन समाज कल धूप दशमी महापर्व मनाएगा, इसको लेकर मंदिरोंमें खासी तैयारियां की जा रही है।
शहर के 25 से अधिक बड़े जैन मंदिरों, जिनालयों और स्थानकों में कल सुबह से धूप दशमी का उल्लास छाएगा। जैन समाजजन अपने परिवारों के साथ मंदिरों में दर्शनों का क्रम शुरु करेंगे और श्रद्धा से धूप चढ़ाएंगे। वहीं मंदिरों में पर्यूषण पर्व को लेकर अनुष्ठान और जप-तप जारी है। वहीं साधना नगर स्थित माँ पद्मावती धाम में पहली बार कचनेर जी के दर्शन होंगे। तेजकुमार सेठी, अतुल पाटोदी ने बताया कि धाम पर कल मंडल द्वारा आकर्षक ऐनीमेटेड झांकी का निर्माण किया जा रहा है। एनीमेशन आर्टिस्ट विशि गर्ग द्वारा महाराष्ट्र के औरंगाबाद जि़ले में स्थित कचनेरजी के भगवान श्री पारसनाथजी के इतिहास पर झांकी बनाई गई है। चंदाप्रभु मांगलिक भवन में विराजित मुनि श्रुतधर नंदीजी के उपवास जारी है।