जबलपुर। जबलपुर क्राइम ब्रांच और थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त छापे में नकबजनी के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस ने इनके कब्जे से जेवर, नकदी और पिस्टल, कारतूत, बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे रुपए छीनने के लिए फायरिंग करते थे। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में तीन और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस के मुताबिक, तीनों शातिर बदमाशों ने पिछले दिनों गोपाल सदन के पास एक व्यक्ति का रुपयों से भरा बैग छीना था। विरोध करने पर फायर किया था। पुलिस ने इनके कब्जे से चुराए गए सोने के जेवर वजनी 18 तोला, नकद 4 लाख रुपए और देशी 2 पिस्टल, 31 जिंदा कारतूस और 2 खाली कारतूस, 1 चाकू और एक बाइक जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उर्फ प्रिंस मल्लाह (45 वर्ष) निवासी थाना शहपुरा के ग्राम खेरी और हाल में कोतवाली क्षेत्र की वसुंधरा कॉलोनी, संजय शर्मा उर्फ गोलू शर्मा (32 वर्ष) निवासी थाना पनागर के ग्राम अंधुआ और हाल में लार्डगंज में लटकारी का पड़ाव, दुर्गेश पटेल (29 वर्ष) निवासी कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर कमल बारात घर के सामने रहना बताया। 

इस केस में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी 
1. मोहित उर्फ विवेक मल्लाह पिता पप्पू उर्फ प्रिंस मल्लाह उम्र 23 साल निवासी दलपतपुर थाना भेडाघाट  
2. रोहित उर्फ अंगत मल्लाह पिता राजू मल्लाह उम्र 22 साल निवासा दलपतपुर थाना भेडाघाट  
3. सुरेन्द्र मल्लाह पिता संतोष मल्लाह उम्र 32 साल निवासी बजरंग बली मंदिर के पास कैथरा मोहल्ला थाना शहपुरा  
4. चंदन मल्लाह पिता मुन्ना लाल मल्लाह उम्र 21 साल निवासी ग्राम बिलपठार थाना शहपुरा  
5. संतोष शर्मा पिता स्व. रघुनंदन प्रसाद शर्मा उम्र 55 साल निवासी ग्राम अंधुआ थाना पनागर  
6. संदीप शर्मा पिता संतोष शर्मा उम्र 26 साल निवासी पडाव काली मंदिर के पास थाना लार्डगंज  
7. सुष्मिता पटेल पति दुर्गेश पटेल उम्र 24 साल निवासी म.न. 2889 चेरीताल वार्ड शिवनगर थाना कोतवाली  
8. दीक्षा मल्लाह पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उम्र 26 साल निवासी कमल भवन के सामने थाना कोतवाली  
9. बसंती मल्लाह पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम दलपतपुर थाना भेडाघाट  

इनके ये सामान जब्त किया गया था : सोने के जेवर वजनी 19 तोला, चांदी के जेवर वजनी 5 किलो 460 ग्राम, नकद 8 लाख 85 हजार रुपए, नकबजनी में प्रयुक्त हथियार में 3 रॉड, 2 कटर, 4 पेचकस, 2 पिंचिस, 1 आरी जब्त किया था।

किराना व्यापारी के घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की थी
थाना कोतवाली में अखिलेश अग्रवाल (50 वर्ष) निवासी गोपाल विहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मुकादमगंज में किराने की दुकान चलाता है। 19 जुलाई की रात लगभग 10 बजे गोपाल सदन स्थित घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ बहनोई के घर इलाहाबाद गया था। वहां 2 दिन रुकने के बाद 22 जुलाई को घर वापस आया तो मैन दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो घर के दोनों बेडरूम और अन्य कमरों के भी दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर का सामान अस्त-व्यस्त था। कमरे के अंदर रखी अलमारियों एवं सेफों के ताले टूटे हुये थे। उनमें रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी, बेटी के कपड़े, देशी घी, सूखे मेवे गायब थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने पहले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। मामले में थाना कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक शातिर नकबजन और चोरी का माल रखने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से नकदी समेत चुराए गए सोने-चांदी के जेवर (कीमती 21 लाख रुपए) जब्त किए थे। 
आरोपी स्थान बदल-बदल कर रहते थे। इन्होंने परिजन और रिश्तेदारों को चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और नकदी घर में छिपाकर रखने के लिए दे दिए थे। 

प्रेमनाथ पर 39 केस, संजय पर 10 मामले दर्ज हैं
पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह के विरुद्ध जबलपुर में 23 और भोपाल में 16 नकबजनी के केस दर्ज हैं। ये मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। ये अपने साथी संजय शर्मा, दुर्गेश पटेल के साथ मिलकर दिन में सूने मकानों की तलाश कर रात्रि में साथियों के साथ नकबजनी की घटना को अंजाम देता था। साथी संजय उर्फ गोलू शर्मा के विरुद्ध 10 नकबजनी के अपराध और दुर्गेश पटेल के विरुद्ध रेप का केस दर्ज होना पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *